मुक्तक 1222-1222-1222-1222 (बहरे हज़ज मुसद्दस सालिम)
सभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
मुक्तक
मनाएं ईद सब मिलकर,सदा मिल खेलते होली।
दुआएं एकदूजे के,लिए मांगे फै'ला झोली।।
न वैरी तोड़ पाएगा,हमारी एकता को आ,
सभी हम साथ हैं चाहे,कईं भाषा कईं बोली।
___हरदीप कौर इन्सां 'शार' ✍🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें